[nextpage title=”मुलायम ” ]
समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में मनमुटाव किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में यादव परिवार के किसी भी सदस्य का बयान सियासत के रंग को बदलने का काम करता रहा है. मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह दिल्ली पहुँचने के बाद अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया जिसके बाद नयी चर्चाओं को जगह मिलती दिख रही है.
मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान
[/nextpage]
[nextpage title=”मुलायम ” ]
- मुलायम सिंह यादव दिल्ली पहुँचने के साथ शिवपाल यादव के लिए प्रचार करने की घोषणा कर चुके हैं.
- लेकिन अभी-अभी मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के संबंध में बड़ा बयान दिया है.
- मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश ही सीएम का चेहरा होंगे.
- उन्होंने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है, कोई विवाद नहीं है.
- साथ ही मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वो पार्टी के लिए कल से प्रचार करेंगे.
- साथ ही मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कोई नाराज नहीं है.
- उन्होंने कहा कि शिवपाल और अमर सिंह भी नाराज नहीं हैं.
- मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी में सभा करने को लेकर भी सहमति दी है.
- ऐसे में यादव परिवार में विवादों पर जल्द ही विराम लग सकता है.
- इसके पहले मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट किया कि वो शिवपाल यादव के लिए 11 फ़रवरी से प्रचार करेंगे.
- वहीं मैनपुरी में भी सभाएं करेंगे.
- मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव 13 फ़रवरी को भी सभाएं करेंगे.
Akhilesh Yadav will be next CM. There are no differences in the family, I will start campaigning from tomorrow: Mulayam Singh Yadav #UPpolls
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 6, 2017
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.