यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान जारी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी आज फतेहपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बात की.
किसानों का कर्ज माफ़ होगा:
- पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ़ होगा.
- उन्होंने कहा कि यूपी ने मुझे सांसद बनाया है.
- यूपी के लिए वो कुछ करना चाहते हैं.
- इसलिए वो बीजेपी की सरकार आने पर किसानों और गरीबों के हित में काम करेंगे.
- उन्होंने कहा कि 2014 में पार्टी ने जो वादे किये, उसपर काम कर रहे हैं.
- हमनें जब 12 सिलिंडर की बात हुई तब कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें.
- सरकार बनी तब लाल किले से मैंने देश से वादा किया था.
गैस सब्सिडी छोड़ने के आग्रह को देश ने स्वीकार किया:
- लाल बहादुर शास्त्री की बात मानकर लोगों ने एक दिन का खाना त्याग दिया.
- इस देश में ताकत है ऐसा करने की.
- हमनें गैस सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया, कोई कानून नहीं बनाया.
- मैं देशवासियों को प्रणाम करता हूँ करीब सवा करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी.
- इसके बाद मैंने लकड़ी के चूल्हे से खाना पकाने वाली माँ के लिए कुछ काम करने का प्रण किया.
- 400 सिगरेट का धुंआ अगर शरीर में जायेगा तब कोई स्वस्थ कैसे रहेगा.
- गरीब का दर्द मैं समझ सकता हूँ.
- मेरी माँ ने भी ऐसी तमाम परेशानियां झेली है और वो सब मैंने देखा है.
- मैंने निर्णय किया कि आने वाले तीन सालों में मैं मुफ्त में गैस कंनेक्टशन दूंगा.
- अब पौने दो करोड़ लोगों एक घर गैस का चूल्हा पहुँच गया है.
- पहले यूरिया के लिए लोगों को भाग-दौड़ करनी होती थी.
- हमनें इस परेशानी को ख़त्म कर दिया.
- अब यूरिया किसानों को आसानी से मिलती है.