पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान आज पीएम मोदी गोंडा में रैली को संबोधित कर रहे हैं. नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में यूपी में रैली की है. इस दौरान उन्होंने बसपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है और खरी-खोटी सुनाई है.
गरीबों को उनका हक़ दिलाना है
- हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं.
- जो उनका हक़ है उनको दिलाना चाहते हैं.
- परीक्षा में सभी सफल होने चाहते हैं.
- लेकिन परीक्षा में केंद्र के लिए यहाँ बोली लगाई जाती है.
- पैसे लेकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है.
- गणित का पेपर में इतना , अंग्रेजी में इतना ये सब यूपी में होता है.
- लेकिन नक़ल से पास होने वाले का भला नहीं होता है.
- ये ठेकेदारी बंद होनी चाहिए.
परीक्षा केंद्रों की नीलामी बंद होनी चाहिए – नरेन्द्र मोदी
- मैं डर रहा था कि टीवी पर सब देख रहे होंगे ये सपा के काले कारोबार को सीख न लें.
- अखिलेश यादव का कुनबा इतना आगे निकल गया.
- ऑस्ट्रेलिया जाकर आपने पढ़ाई की.
- लेकिन गोंडा के लोगों का क्या होगा, ये दर्द है.
- शिक्षा के साथ अपराध जुड़ गया है.
- समाज को आने वाली पीढ़ियों तक तबाह करके रख देता है.
- गन्ना किसानों का दर्द समझ सकता हूँ.
- गन्ना खेत से निकलता है और चीनी मिल तक पहुंचता है.
- तोलने एक आधुनिक तरीका और लीपापोती से बचने का तरीका होना चाहिए.
- किसानों को उनकी मेहनत का जायज पैसा मिलना चाहिए.
- सपा हो या बसपा इन लोगों ने यही कारोबार चलाया है.
- अन्याय के खिलाफ ये लड़ाई है और किसानों का हक़ दिलाने के लिए है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें