प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधान सभा चुनावों को लेकर लगातार अलग-अलग जिलों में जनसभाओं और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज जालौन में पीएम मोदी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं. अवैध खनन पर पीएम मोदी ने सपा सरकार को घेरा.
अवैध खनन रुकना चाहिए- पीएम
- कितनी मूल्यवान खनन की संपत्ति को रोका जाना चाहिए.
- अवैध खनन के कारोबार को रोकना होगा.
- हम इसीलिए अवैध खनन के कारोबार को रोकने के लिए स्क्वाड बनाने की बात कह रहे हैं.
- हम लोग टेक्नोलॉजी में विश्वास करते हैं.
- एक साथ 104 उपग्रह छोड़े गए.
- इस टेक्नोलॉजी का उपयोग बुंदेलखंड में भी हो सकता है.
- हम बुंदेलखंड की भू-सम्पदा को बचाने के लिए उपग्रहों के जरिये नजर रखेंगे.
- जो अवैध खनन करेगा, उसका ठेका चला जायेगा.
- ना उद्योग, ना कोई धंधा लेकिन वो ठेकेदार है.
- लखनऊ में बैठे लोग अवैध खनन के करोबार को चला रहे हैं.
- हमनें एक सभा में SCAM का मतलब बताया था.
- इस देश में घोटालों में भी सेवा का भाव देखने वाले एक नेता को जवाब नहीं मिला.
- एक नेता को SCAM का मतलब सेवा लगता है.
- अब आप लोगों को तय करना चाहिए कि SCAM को यूपी से मुक्त करना है कि नहीं.
- आप लोगों के पास मौका है ये तय करने के लिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें