प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधान सभा चुनावों को लेकर लगातार अलग-अलग जिलों में जनसभाओं और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज जालौन में पीएम मोदी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं.

सपा से मुक्ति दिलाने का वक्त आ गया है- पीएम मोदी

  • ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है.
  • ये चुनाव यूपी के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है.
  • सपा ने प्रदेश लूटा और कांग्रेस ने देश लूटा.
  • अब ये दोनों दल एक साथ आकर यूपी को लूटने का मन बना रही हैं.
  • लेकिन बुंदेलखंड के लोगों को ये नहीं होने देना है.
  • हमारा दायित्व है कि बुंदेलखंड के लोगों को बेहतर जीवन मिले.
  • बुंदेलखंड के लिए अलग पैकेज बनेगा और सीएम ऑफिस से उसका हिसाब माँगा जायेगा.
  • सपा ने प्रदेश में योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया.
  • सरकार का काम जनता की सेवा करना होता है.
  • लेकिन सपा की सरकार ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया है.

नोटबंदी पर सभी दल एक साथ हो गए – पीएम

  • बसपा और सपा एक दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं.
  • लेकिन जब मैंने नोटबंदी की तब से ये दोनों एक ही भाषा बोलने लगे.
  • सभी इकट्टे हो गए और सभी एक ही भाषा बोलने लगे.
  • मायावती ने कहा कि कोई तैयारी नहीं थी.
  • उन्होंने कहा कि एक सप्ताह का वक्त देना चाहिए था.
  • मैं पूछता हूँ कि क्यों एक सप्ताह का वक्त देता.
  • अगर एक सप्ताह का वक्त देता तो पूरा खेल ख़त्म हो जाता
  • ये नोट बैंक में नहीं आती, ये लोग देश लूट कर चले जाते.
  • रातों-रात अफरा-तफरी मच गई थी.
  • मायावती ने चुनाव का वास्ता देकर 100 करोड़ की जाँच की बात की.
  • नोटबंदी में इन लोगों को नुकसान हुआ, इसलिए ये लोग परेशान हैं.
  • बसपा अब बहनजी में सिमट गया है.
  • बहुजन अब बहनजी बन गया.
  • बसपा अब बहनजी संपत्ति पार्टी बन गई.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें