आज जालौन में पीएम मोदी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं. अवैध खनन पर पीएम मोदी ने सपा सरकार को घेरा. इसके अलावा कानून व्यवस्था को लेकर भी सपा को घेरा.
थानों पर सपा के लोगों का कब्ज़ा है- पीएम
- आपके साथ जबरदस्ती हो जाए, तो आपको न्याय मिलने की आशा नहीं है.
- सरकार में कोई आपकी बात नहीं सुनता है.
- महिलाओं के साथ बलात्कार होता है.
- पहले कम से कम पीड़ित की शिकायत तो सुनी जानी चाहिए.
- क्या सरकार लुटने वालों के लिए होती है.
- क्या सरकार महियाओं के लिए होती है.
- सरकार गरीबों और किसानों के लिए होनी चाहिए.
- यहाँ के थाने सपा के कार्यालय बन जाते हैं.
- थाने को थाना ही रहने देना चाहिए, गुनाहगारों को पकड़ना चाहिए.
- माँ-बहनों की सुरक्षा होनी चाहिए.
- बाहुबली लोग गैरकानूनी तरीके से उनकी जमीन हड़प लेते हैं.
- मोदी ने कहा कि बीजेपी वादा करती है कि सरकार में आने पर जमीनों को मुक्त कराया जायेगा.
बुंदेलखंड के किसानों को उनका हक़ मिलेगा:
- पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली मीटिंग में किसानों की कर्ज माफ़ी का फैसला हो जायेगा.
- उन्होने कहा कि किसानों को उनका हक़ मिलना चाहिए.
- अन्न प्रथा के कारण किसान परेशान है और इसके लिए उपाय है.
- भाजपा की सरकार विशेषकर बुंदेलखंड में पशुओं के पालन-पोषण की व्यवस्था बनाएगी.
- उनके रख-रखाव के लिए काम करेगी बीजेपी सरकार.
- ये सब हो सकता है और ये मुश्किल नहीं है.
- उन्होंने कहा कि केन-बेतवा को जोड़ने का बीड़ा उठाया है.
- बुंदेलखंड की समस्या पानी है और इसको दूर करने के लिए काम किया जायेगा.
- बुंदेलखंड में पानी पहुँच गया तब पूरा बुंदेलखंड खुशहाल हो जायेगा.
- केंद्र सरकार ने यूरिया की कमी को ख़त्म किया है.
- अब किसानों को यूरिया के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है.
- केमिकल फैक्ट्री में होने वाली चोरी पर लगाम लगाया केंद्र सरकार ने.
- नीम कोटिंग करके हमनें यूरिया को केवल खेतों में उपयोग होने लायक बना दिया.
- अब इस यूरिया से उत्पादन बढ़ा और किसानों को फायदा हुआ.
- हमारे यहाँ एक बार किसी वस्तु का दाम बढ़ता है तो कम नही होता.
- हमनें पहली बार DAP में 3800 रु प्रति टन कम किया.
- इसके कारण किसानों को फायदा मिला.
- मिश्रित खाद के बोरे पर किसानों को फायदा दिलाने का काम केंद्र सरकार ने किया है.
- किसान को सिंचाई मिले, बालकों को पढाई मिले, युवकों को कमाई और बुजुर्गों को दवाई मिले.