बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में ओम माथुर सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे. चुनावी तैयारियों को लेकर हो रही बैठक में पीएम मोदी की होने वाली रैली को लेकर भी चर्चा हुई है. रैली को सफल बनाने में जुटी बीजेपी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए हैं. बीजेपी लखनऊ में पीएम मोदी की होने वाली रैली को लेकर उत्साहित नजर आ रही है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने बात की.
पीएम की रैली ने भरा जोश:
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने 6 रैलियों के जरिये बीजेपी में उत्साह का संचार करने का काम किया है.
- वहीँ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी 7 रैलियां की.
- पीएम ने रैलियां कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है.
- केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि2 जनवरी को पीएम की रैली की तैयारी में पार्टी जुटी हुई है.
- उन्होंने कहा कि जिला, मंडल और विधासभा स्तर के कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिए गए हैं.
- 2 जनवरी को रैली की तैयारी को लेकर निर्देश जारी किये गए हैं.
- केशव प्रसाद ने कहा कि बीजेपी प्रबुद्ध सम्मेलन भी करेगी.
- शिक्षक, वकील, डॉक्टर और बुद्धिजीवियों को अपने साथ बीजेपी जोड़ेगी.
- इसके अलावा एससी वर्ग के लोगों के लिए भी बीजेपी सम्मेलन करेगी.
- उन्होंने आगे बताया कि पिछड़ा,युवा और महिला सम्मेलन के बाद SC सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.