उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान सात चरणों में किया जाने हैं. जिसमे से तीन चरणों के मतदान अब तक किये जा चूका हैं. बाकी चार चरणों में किये जाने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार और तेज़ कर दिया है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बीजेपी के चुनाव प्रचार में आयोजित विजय शंखनाद रैलियों को संबोधित करने बहराइच और बस्ती जिले पहुंचेंगे.
विजय शंखनाद रैली के लिए बहराइच और बस्ती में तैयारियां पूरी-
- यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 के प्रचार के लिए बीजेपी ने कल सूबे में दो बड़ी रैलियां आयोजित की हैं.
- इन चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सूबे का दौरा करेंगे.
- ये विजय शंखनाद रैलियों गुरुवार 23 फरवरी को यूपी के बहराइच और बस्ती जनपद में आयोजित की गई है.
- पीएम मोदी कल पहली विजय शंखनाद रैली को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे.
- ये रैली बहराइच के चैपाल सागर के बगल में नारापारा रोड पर आयोजित की गई है.
- जबकि दूसरी विजय शंखनाद रैली को पीएम मोदी दोपहर 01 बजे संबोधित करेंगे.
- ये रैली बस्ती जिले के राजकीय पालीटेक्निक कालेज बस्ती में आयोजित की गई है.
- बता दें कि दोनों रैली को लेकर भाजपा की तैयारियां पूरी हो गई हैं.
- यही नही प्रशासन ने इस रैली के लिय सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये हैं.