यूपी चुनाव के करीब आते ही समाजवादी पार्टी में पुराने नेता अपनी अनदेखी के कारण पार्टी से किनारा करने के मुड में है। सपा की अंदरूनी कलाह को लेकर टिकट बटबारे पर शीर्ष नेताओं में जंग छिड़ी हुई है। शीर्ष नेता अपने खास लोगों को टिकट देने के फेर में पार्टी के पुराने नेताओं की अनदेखी कर रहे है। इससे पुराने नेताओं में काफी रोष फैल रहा है। जिससे एक-एक कर वह पार्टी से किनारा करने में लगे गए हैं।
बनारस में सपा को झटका :
- बनारस में सपा के जिला अध्यक्ष नासिर जमाल चिश्ती ने अपनी अनदेखी से पार्टी छोड़ दी है।
- नासिर जमाल की बनारस में मुस्लिम वोट बैंक पर काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
- 2012 में नासिर ने समाजवादी पार्टी ज्वाइंन की थी।
- इससे पहले वह 10 साल तक बसपा में रहे थे।
- नासिर को 2012 में सपा से टिकट मिला था।
- लेकिन इस बार आगामी चुनाव में उनका टिकट कट गया।
- नासिर की जगह सपा ने उनका टिकट अशफाक अहमद डब्लू को दे दिया है।
- नासिर से इसके बाद पार्टी से टिकट वापस पाने की काफी कोशिश की पर ऐसा नहीं हुआ।
- इसके बाद उन्होंने अपनी अनदेखी के चलते सपा छोड़ने का फैसला लिया।
- उनका कहना है कि सपा के शीर्ष नेता केवल उन्हीं से मिलते है, जो उनके करीब होते हैं।
- माना जा रहा है कि नासिर जल्द ही बीजेपी या बसपा से जुड़ सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें