यूपी चुनाव दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. सुबह से कतारें दिखाई दे रही हैं. कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत सामने आई थी. सुबह 11 बजे तक 24.35 % मतदान हुए हैं. 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान आज हो रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम अखिलेश यादव ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.
नवविवाहित जोड़े पहुंचे मतदान करने:
- बरेली में भी आज मतदान हो रहा है.
- बरेली में एक बूथ पर आज नाविवाहित जोड़ा मतदान करने आया.
- विदाई के बाद दुल्हन और दूल्हा दोनों मतदान करने पहुंचे.
- सभी के लिए ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.
- इसी प्रकार लखीमपुर में भी एक दुल्हे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- शादी के जोड़े में पहुंचे ये युवा चर्चा में बने हुए हैं.
पहली बार मतदान करने को लेकर दिखा उत्साह:
- वहीँ बूथ पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हैं.
- उन मतदाताओं में अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है जो पहली बार मतदान करने आये हैं.
- लखीमपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
- पहली बार मतदान करने आये युवकों ने सेल्फी लेने के जरिये ख़ुशी का इजहार किया.
- लोकतंत्र के महापर्व में सभी वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें