रविवार की शाम जब मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई तो ऐसा लगा मानों सब ठीक होने जा रहा है. इस पीसी से पहले अमर सिंह ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मीडिया से बात की. वहीं शिवपाल यादव ने भी कहा कि नेताजी जो कहेंगे उसपर वो अक्षरशः अमल करेंगे. ख़बरों का बाजार गर्म हो गया था, मुलायम सिंह यादव की शाम 6 बजे होने वाली पीसी का इंतजार सभी कर रहे थे.
‘मैं हूँ बॉस’:
मुलायम सिंह यादव जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आये, हलचल बद्व गयी. सवाल दागे जाने लगे लेकिन मुलायम सिंह यादव का इरादा कुछ और था. उन्होंने कहा कि-
मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ और अखिलेश मुख्यमंत्री हैं.
शिवपाल यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.
रामगोपाल यादव पार्टी से निष्कासित किये गए हैं.
इसलिए उन्हें अधिवेशन बुलाने का कोई अधिकार नहीं था.
अधिवेशन पूरी तरह से असंवैधानिक था.
जो ज्यादा सवाल-जवाब कर रहे है, वो बाहर जाएंगे.
इतनी बात बोलकर मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस समाप्त कर दी. अर्थात अब सिम्बल और पार्टी को लेकर जो उठापटक है वो चुनाव आयोग ही जाकर थमेगी. अंतिम फैसला अब चुनाव आयोग को ही लेना है। मुलायम सिंह यादव आज दोपहर 12:45 बजे चुनाव आयोग जाएंगे.