उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज जारी होने वाला है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में शनिवार को सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा। वहीं रिजल्ट से पहले दलों और उनके प्रत्याशियों की बेचैनी देखने को मिल रही है। यूं कहें तो आज इनके अगले पांच साल का भविष्य तय होना है।
भगवान को याद कर रहें दिग्गज
- यूपी चुनाव में कई दिग्गजों की साख भी दाव पर लगी हुई है।
- वहीं पार्टी समर्थकों में भी खासा जोश देखने को मिल रहा है।
- शनिवार को रिजल्ट जारी होने से पहले प्रत्याशियों की मंदिरों में लाइन लग गई है।
- लखनऊ के सरोजनी नगर बीजेपी प्रत्याशी स्वाति सिंह जीत के लिए प्रार्थना करने मंदिर पहुंची।
- वहीं कैंट सीट से बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी भी भगवान का आर्शीवाद पाने पहुंची।
- इसी तरह अन्य प्रत्याशी पूजा-अर्चना में लगकर भगवान को मनाने में लगे हुए हैं।
- वहीं राजनीतिक दलों के समर्थक पूरे प्रदेश में जगह-जगह यज्ञ कर रहे हैं।
क्या सभी दल जीतेंगे
- यूपी चुनाव को लेकर पिछले कई दिन से जीत के दावे ठोके जा रहे हैं।
- शनिवार को सपा के राजेंद्र चौधरी ने पार्टी की जीत का दावा किया।
- साथ ही कहा इसके बाद अखिलेश के खिलाफ षड्यंत्र करने के नाम उजाकर करेंगे।
- वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या भी प्रदेश में जीत का दावा कर रही है।
सबको मिलेंगे लड्डू
- प्रदेश में चुनाव के रिजल्ट से पहले सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने लड्डू मांगा लिए है।
- यह लड्डू जीत की खुशी जाहिर करने और मुंह मीठा करने के लिए मंगाए गए हैं।
- वैसे सोचने की बात यह है कि क्या इस बार सब जीतने वाले हैं?
- ऐसे में इतना तो तय की इस बार हार तो या जीत मुंह मीठा होना तय हैं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#@Exitpolls
##Exit_polls
##Up_election_exit_polls
##Up_election_exit_polls2017
##UP_Exit_polls
##Up_Exit_polls2017
##upelection2017
##UPElections2017
#BJP WINS
#BSP WINS
#C Voter exit polls survey
#Exit Poll UP Election 2017
#SP WINS
#up election result
#UP election results 2017
#Uttar Pradesh election results
#Uttar Pradesh election results 2017