बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की समाप्ति की ओर है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के तहत परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया था। योजना के तहत परिवर्तन यात्रा को सूबे में 4 जगहों से निकाला गया। भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सहारनपुर, झाँसी, सोनभद्र और बलिया से निकाली थी। पार्टी की परिवर्तन यात्रायें सूबे के हर जिले से होकर गुजरी हैं। साथ ही हर जिले में परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री मौजूद रहे थे।
राजनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा के समापन में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को सफल बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि –
यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है:
- यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है.
- यूपी की जनता बीजेपी को बहुमत देगी.
- यूपी में सपा सरकार को जनता अबकी होने वाले चुनाव में नकार देगी.
- इलेक्शन के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है.
- यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर कोई परेशानी की बात नहीं है.
- हार-जीत के बारे में बीजेपी नहीं सोच रही है.
- चुनाव में हार-जीत अहम नहीं है.
- राष्ट्रहित में जो अच्छा होगा पार्टी उसी पर काम करेगी.