उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जिले में पहुंचे थे। जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना:
- आजादी के बाद किसानों की ऐसी सुरक्षा योजना नहीं आई,
- हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा के जरिए किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है
- फसल बीमा के जरिये किसानों को फसल कटाई के बाद भी,
- 15 दिनों के अंदर फसल नष्ट होने के बाद भी बीमा मिलेगा
- इस बीमा में किसानों का भी ज्यादा खर्च नहीं है, 100 रुपये में 2 रुपया किसानों का लगेगा
- यूपी में फसल बीमा नहीं दिया गया, सिर्फ 14 फीसदी किसानों को इस बीमा को लाभ हो पाया
- अखिलेश सरकार समर्थन मुल्य के साथ धान नहीं खरीदती, जबकि केंद्र सरकार इसके लिए राज्य सरकार को पैसा देती है
किसान विरोधी हैं अखिलेश:
- अखिलेश पूरी तरह से किसान विरोधी है।
- अखिलेश ने सिर्फ धर्म-जाति के आधार पर यहां के लोगों को बांटने का काम किया
- ये चुनाव के समय में सिर्फ बिजली देते हैं, चुनाव के बाद बिजली गुल हो जाती है
- बिजली घर-घर पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने पैसा दिया लेकिन यूपी सरकार खर्च नहीं कर पाई