उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी कन्नौज जिले में पहुंचे थे। जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
यूपी का मतलब ‘UP’:
- प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में आगे कहा कि, यूपी का मतलब होता है कि, ‘UP’।
- उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन यूपी में सबकुछ डाउन ही नजर आता है।
- इसी में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे जोड़ा कि, यूपी में कानून-व्यवस्था डाउन है।
- उन्होंने आगे कहा कि, रोजगार डाउन है, महिलाओं की सुरक्षा डाउन है।
- साथ ही पीएम ने कहा कि, सड़क का हाल डाउन है, कारोबार डाउन है।
यूपी में क्या है ‘UP’:
- प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में डाउन गिनाने के बाद यूपी में क्या ‘UP’ है।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, यूपी में अपराध अप है, महिलाओं पर अत्याचार अप है।
- उन्होंने आगे कहा कि, पलायन करने वालों की संख्या अप है।
- अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि, लेकिन फिर भी कहते हैं कि, काम बोलता है या कारनामा बोल रहा है।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, यूपी के थाने सपा का कार्यालय बन गए हैं, सपा के लोग कब्ज़ा करते हैं।