उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी कन्नौज जिले में पहुंचे थे। जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
राहुल गाँधी पर हमला:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे राहुल गाँधी पर हमला किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का एक नेता वोट मांगने आया है।
- उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि, उस नेता को नहीं पता कि, आलू खेत में होता है या फैक्ट्री में।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि,
- “ये किसानों के लिए रैली निकालने वाले लोग आलू की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं”।
दूध से ज्यादा पैसा मिठाई में होता है:
- प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में आगे कहा कि, कोई दूध बेचे तो कम पैसा मिलता है, लेकिन मिठाई बनाकर ज्यादा पैसे मिलते हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, कोई आम बेचे तो कम पैसे मिलते हैं, लेकिन अचार बनाकर बेचने से ज्यादा लाभ मिलता है।
किसानों की बात:
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, मैं किसानों से वादा करता हूँ कि,
- “यूपी में सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ़ करा दूंगा”।