उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल यूपी चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 मार्च से बनारस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा सोमवार 6 मार्च को रोहानिया में रैली के संबोधन के साथ होगा।
प्रधानमंत्री मोदी के 6 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम:
- 6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे डीरेका गेस्ट हाउस से गढ़वाघाट आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे।
- काफिले का रूट: डीरेका से भिखारीपुर तिराहा, नेवादा, सुन्दरपुर, बीएचयू ट्रामा सेंटर, सामने घाट, मलहिया, गढ़वाघाट।
- पीएम मोदी का काफिला 11 बजे गढ़वाघाट पहुंचेगा।
- दोपहर 12.20 बजे प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाघाट आश्रम से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- काफ़िले का रूट: गढ़वाघाट से विश्व सुंदरी पुल, टेंगरामोड़, रामनगर शास्त्री चौक, रामनगर किला लाल बहादुर शास्त्री स्मारक।
- 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
- 1.00 बजे प्रधानमंत्री मोदी रामनगर हेलीपैड से रोहनिया सभास्थल के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर 1.15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोहनिया सभास्थल पहुंचेंगे।
- जहाँ पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे।
8 को होना है चुनाव, आज थम जायेगा प्रचार:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 4 मार्च से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं।
- इस दौरान पीएम मोदी पूर्वांचल में चुनावी समीकरणों को साधने की कोशिश कर रहे हैं।
- गौरतलब है कि, सोमवार 6 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शाम 5 बजे से थम जायेगा।
- साथ ही यूपी चुनाव के सातवें चरण का मतदान 8 मार्च को होना है।