उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं, तीसरे चरण के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान की गति को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के हरदोई और बाराबंकी जिले के दौरे पर थे। जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
बाराबंकी में परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र के संबोधन के मुख्य अंश:
- यूपी की अखिलेश सरकार किसान विरोधी है।
- भारत सरकार के पैसे देने के बावजूद किसानों के हित के लिए काम नहीं किया जाता है।
- अखिलेश सरकार सिर्फ वोटबैंक ही फायदा पहुंचाती है।
- यूपी ने मुझे गोद लिया है।
- इसलिए ये बेटा वादा करता है कि, जो यहाँ का बेटा नहीं कर पाया वो गोद लिया बेटा करके दिखायेगा।
भाजपा का संकल्प पत्र किसानों के हित के लिए:
- यूपी भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के हित में जो भी कहा है, वो सरकार बनते ही पहली मीटिंग में किया जायेगा।
- अगर हिंदुस्तान के किसानों का भला नहीं होगा, तो यहाँ किसी का भला नहीं हो सकता है।
- यूपी में भाजपा सरकार के दौरान आलू, लहसुन, और प्याज भी समर्थन मूल्य में खरीदा जायेगा।
- हमने किसानों के लिए फसल बीमा योजना बनायीं।
- इस बीमा में किसानों को सिर्फ 2 फ़ीसदी देना है, यानि 100 रुपये में से 2 रुपया देना है।