प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार 10 फरवरी को सूबे के बिजनौर जिले के दौरे पर थे। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला, साथ ही जनता के सामने केंद्र की उपलब्धियों को भी रखा।

अखिलेश की समझदारी पर शक:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर रैली में आगे अखिलेश यादव पर एक बार फिर से हमला किया।
  • उन्होंने कहा कि, जब एक युवा उत्तर प्रदेश की राजनीति में आया था, तो मुझे उम्मीद थी।
  • इसी में उन्होंने आगे कहा कि, अब मुझे अखिलेश जी की समझदारी पर शक होने लगा है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, अखिलेश यादव इतना डर चुके हैं कि, जो मिल रहा है उसे गले लगा रहे हैं।

बहन-बेटियों की सुरक्षा:

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा महिलाओं की सुरक्षा पर बात की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में सूरज ढलने के बाद बहन-बेटियां बाहर नहीं निकल पाती हैं।
  • इसी में पीएम मोदी ने आगे जोड़ा कि, मुझे पीड़ा होती है जब बहन-बेटियों पर जुल्म होता है।
  • इसके साथ ही पीएम मोदी ने बुलंदशहर में माँ-बेटी के साथ हुए गैंगरेप का भी जिक्र कर दिया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, बीच सड़क गाड़ी से खींचकर एक महिला और उसकी बेटी के साथ दरिंदगी की गयी।
  • इसी में आगे पीएम मोदी ने जोड़ा कि, लेकिन यहाँ की सरकार ने कुछ नहीं किया।

ये भी पढ़ें: ये पार्टियों का नहीं बल्कि कुनबों का गठबंधन है- प्रधानमंत्री मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें