उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 1 मार्च को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अपने दौरे के तहत पीएम मोदी महाराजगंज और देवरिया पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
न बागी, न दागी:
- इस चुनाव में न तो बागी चलना चाहिए, न ही दागी चलना चाहिए।
- जब मैं मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री नहीं था उस वक्त भी बोलता था, पूरे देश का एक साथ विकास होना चाहिए।
- बहन जी के समय जो अफसर भ्रष्टाचार करतें थे।
- उनको अखिलेश सरकार ने प्रमोशन देकर अपनी सर-आँखों पर बैठा लिया है।
यूपी के साथ होगा देश का विकास:
- अगर यूपी और पूर्वी यूपी का विकास नहीं होगा तो देश का विकास नहीं हो पाएगा।
- हमने हर तरफ विकास करने का बीड़ा उठाया है और विकास करके दिखाऊंगा।
- आपने मुझे पीएम बनाया, मैं आप लोगों के लिए कुछ करना चाहता हूं।
- इसलिए यूपी में मजबूती से भाजपा की सरकार बनाइये।
- म सस्ते में बिजली देने को तैयार हैं, लेकिन यूपी सरकार ने नहीं ली।
- अखिलेश सरकार को आपकी चिंता नहीं है,उन्हें केवल सैफई की चिंता है।
- उत्तर प्रदेश को सैफई वाले और ‘हाथ की सफाई’ वालों से बचाना है।