बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की तरफ से प्रेस नोट जारी करते हुए आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान बसपा सुप्रीमों ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तिरंगे का राजनितिकरण करने के आरोप लगायें।

  • मायावती ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने दो साल में काम के बजाए सिर्फ बातें ही की हैं।
  • लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है।
  • मायावती न आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह की नाटकबाजी कर रही है।
  • बसपा सुप्रीमों ने कहा कि 15 से 22 अगस्त तक चलने वाली भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ जनता का मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए है।
  • केन्द्र सरकार अपनी विफलताओं से लोगों को ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंड़े अपना रही है।

AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने तिरंगे को लेकर दिया विवादास्पद बयान!

आरएसएस को उभारने की कोशिश कर रहें हैं मोदीः

  • मायावती ने कहा कि पीएम मोदी अपने मातृ संगठन आरएसएस को उभारने की कोशिश कर रहें हैं।
  • बसपा प्रमुख ने कहा कि आरएसएस व उसके सहयोगी संगठनों को सबसे ज्यादा यह बात चुभती है कि देश की आजादी में उनकी भूमिका नगण्य रही है।
  • उन्होने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में भाग नहीं लेने के कारण आरएसएस के लोग आत्म ग्लानि से ग्रस्त रहते हैं।
  • आरएसएस के इशारे पर बीजेपी देश की अस्मिता से जुड़े हर मुद्दे को भुनाने का प्रयास करती रहती है।

मोदी तिरंगे पर कर राजनीति रहेः

  • मायावती ने आरोप लगाया कि मोदी राष्ट्रीय चिन्हों और अस्मिता आदि से जुड़े मुद्दों को लेकर राजनीति कर रहें हैं।
  • मोदी के बार-बार आह्वान करने बावजूद उनके सांसद, मंत्री जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
  • बीजेपी लोगो का ध्यान भटकाने के लिए ‘तिरंगा यात्रा’  निकाल रही है।
  • आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर ‘जरा याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम इसी के तहत आयोजित किया जा रहा है।

“एक शाम नारी शक्ति के नाम”, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुई मेधावियों की चौपाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें