बुंदेलखंड के दौरे पर जालौन में बोलते हुए पीएम मोदी ने किसानों और गरीबों की मदद करने की बात की. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले , इसके लिए काम करना होगा. यहाँ के कारखानों को चालू करने का काम करना होगा.
पीएम मोदी ने युवाओं के पलायन पर जताया दुःख:
- गिलास फैक्ट्री का शिलान्यास 30 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने किया था.
- लेकिन देखिये क्या गिलास मिला क्या.
- जब बिना मेट्रो के अखिलेश और बिना गिलास के कांग्रेस शिलान्यास करे, तो साथ तो आएंगे ही.
- आप के यहाँ सपा और कांग्रेस का एक नमूना भी लखनऊ नहीं पहुंचना चाहिए.
- पीएम ने कहा कि नमूने के रूप में भी कोई लखनऊ नहीं जाये यहां से जीतकर.
- बुंदेलखंड का किसान पानी के लिए तरसता है.
- यहाँ बुवाई कम होती है, किसानों की हालत दयनीय है.
- मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में किसानों को सारी सुविधाएँ मिलती हैं.
- आप के आँखों के सामने ये सब 5 साल में करके दिखायेंगे.
- इसलिए आप लोगों का सहयोग चाहिए , समर्थन चाहिए.
- उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ता है.
- बीजेपी की सरकार इन्हें रोजगार देगी.
- सत्ता में आने के बाद बुंदेलखंड के किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.
- बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करने के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया.