उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी कन्नौज जिले में पहुंचे थे। जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
कन्नौज की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी:
- बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कन्नौज के दौरे पर थे।
- जहाँ उन्होंने कहा कि, मैं कन्नौज की धरती से देशवासियों के साथ अपनी ख़ुशी बांटना चाहता हूँ।
- उन्होंने आगे कहा कि, सवा सौ करोड़ देशवासियों की ख़ुशी बांटना चाहता हूँ।
ISRO को बधाई:
- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे ISRO के कीर्तिमान पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, भारत स्पेस में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
- उन्होंने आगे कहा कि, स्पेस प्रोग्राम के तहत भारत ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।
- इसी में पीएम मोदी ने आगे जोड़ा कि, आज भारत के वैज्ञानिकों ने एक साथ 104 सैटेलाइट लांच कर स्वर्णिम सफलता प्राप्त की।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, उनमें 3 हमारे हैं लेकिन 103 दूसरे देशों के हैं।
- साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, आज एक बड़ा दिन है।
- पीएम ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, भीड़ ज्यादा है इसलिए आगे आने का कष्ट न करें, जो जहाँ हैं वहीँ रहें।
- साथ ही पीएम ने कहा कि, अमेरिका के सैटेलाइट भारत की जमीन से छोड़े जा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें