उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 1 मार्च को चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी सूबे में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी का महाराजगंज दौरा:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के 5 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
- जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
- इसी क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूबे के दौरे पर आ रहे हैं।
- जहाँ प्रधानमंत्री मोदी परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
- अपने दौरे के तहत पीएम मोदी पहले महाराजगंज जायेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 1.00 बजे महाराजगंज में रैली को संबोधित करने पहुंचेंगे।
- महाराजगंज में रैली का आयोजन जिला कारागार के बगल में आयोजित की गयी है।
पीएम नरेन्द्र मोदी का देवरिया दौरा:
- यूपी विधानसभा चुनाव के अन्य चरणों के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी बुधवार को सूबे के दौरे पर हैं।
- अपने दौरे के चलते पीएम मोदी पहले महाराजगंज और उसके बाद देवरिया पहुंचेंगे।
- पीएम मोदी यहाँ करीब 3.00 बजे रैली को संबोधित करेंगे।
- रैली का आयोजन सलेमपुर रोड स्थित आई.टी.आई स्कूल के सामने मैदान में आयोजित की गयी है।