भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन आज महारजगंज में भाजपा की परिवर्तन रैली को सम्बोधित करेंगे। परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए शाहनवाज कल शाम हो की यहां आ गए थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में शाहनवाज ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। कालेधन पर पीएम के इस अभियान ने एक मशहूर शेर का मजमून ही बदल दिया।
- पहले शेर कुछ इस तरह था कि ‘लमहों ने खता की और सदियों ने सजा पाई’।
- जबकि आज ‘सदियों ने खता की, लमहों में छुटकारा पाया’ जैसे हालात हैं।
- नोटबंदी के फैसले से पीएम पर लोगों का विश्वास पढ़ा है।
- शाहनवाज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले ये लोग कालाधन सामने लाने को लेकर सवाल पूछते थे।
- अब जब कालाधन सामने आ रहा है तो वे ही लोग विरोध कर रहे हैं।
- शराबबंदी पर भाजपा के समर्थन के सवाल पर उन्होने कहा कि नोटबंदी में वो हमारे साथ हैं और हम शराबबंदी पर उनके साथ हैं।
- हालांकि शाहनवाज ने भाजपा और नीतीश के बीच किसी तरह के राजनीतिक समीकरण से इंकार किया।
चुनाव घोषणा तक नेता का नाम सामने आ जाएगाः
- शाहनवाज, उत्तर प्रदेश में पार्टी की तरफ से अब तक कोई चेहरा सामने न लाने के सवाल को टालते हुए दिखे।
- उन्होंने कहा कि भाजपा में गैलेक्सी आफ लीडरशिप है।
- भाजपा नेता ने कहा कि फिलहाल हमारा पूरा फोकस यूरी को सपा-बसपा मुक्त करने का है।
- चुनाव की घोषणा होने तक नेता का नाम भी सामने आ जाएगा।