उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं, छठे चरण के लिए मतदान शनिवार 4 मार्च को जारी है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सातवें चरण के प्रचार अभियान के तहत अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर हैं। अपने दौरे के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित किया।
वाई-फाई भी हो, संस्कृति भी हो:
- ऐसा शहर जहां विरासत भी हो वाईफाई भी हो, संस्कृति भी हो और सफाई भी हो।
- गंगा मां की तरह ये काशी बहती रहे, कभी स्थिर न हो यही मेरी चाहत है।
- अटल जी के जाने के बाद रिंग रोड का काम रुका था, लेकिन हमने उसे चालू करवा दिया।
- एयरपोर्ट से आने वाली सड़क अब सही हो गई है, ये काम सबको दिखता है,
- लेकिन अखिलेश जी को नहीं दिखता है।
- इस शहर में हर तरफ पहले तार ही तार दिखता था, लेकिन अब उस पर काम चल रहा है,
- 104 किलोमीटर तक का काम हो चुका है।
1 लाख परिवारों को फायदा:
- 300 किलोमीटर तक का काम पूरा हो जाएगा तो 1 लाख परिवारों को फायदा होगा।
- वो रोज झूठ बोलते थे, लेकिन आज जब वो मंदिर जा रहे थे तब बिजली चली गई, भोले बाबा ने खुद पर्चा दिखा दिया।
- 34 करोड़ लगाकर इन बनारस की गलियों की मरम्मत का काम चल रहा है।
- इलाहाबाद से काशी तक रेलवे का विकास हो रहा है।
- रेलवे में बहुत अच्छा काम चल रहा है, मनोज जी अच्छा काम कर रहे हैं।
- साढ़े 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें