उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार 8 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 7 जिलों की विधानसभाओं की 40 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसी क्रम में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है।
उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो चुकी है।
- जिसके तहत 7 जिलों में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है।
- गौरतलब है कि, आखिरी चरण में 40 सीटों के लिए जनता मतदान कर रही है।
- इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी चुनाव को लेकर ट्वीट किया है।
- जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की है।
- पीएम मोदी ने लिखा है कि, उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान है।
- उन्होंने आगे लिखा कि, मेरा निवेदन है कि आप अपना कीमती वोट अवश्य दें।
- वहीँ पीएम मोदी ने आगे मजाकिया अंदाज में लिखा कि, पहले मतदान, फिर जलपान।
उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान है। मेरा निवेदन है कि आप अपना कीमती वोट अवश्य दें। पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2017
आखिरी चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी की तैयारी:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
- पूर्वांचल में मतदान को लेकर पीएम मोदी ने 4, 5, और 6 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था।
- साथ ही उन्होंने एक मेगा रोड शो भी किया।
- जिसके बाद ऐसा कहा जा सकता है कि, पीएम मोदी और भाजपा ने आखिरी चरण में जीत के लिए काफी तैयारी की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें