उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल यूपी चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे हैं। जहाँ पीएम मोदी ने रोड शो के बाद काशी विद्यापीठ में रैली को संबोधित किया।
बनारस इतिहास से भी पुराना:
- विदेशी लेखक भी कहते हैं, हमारा बनारस इतिहास से भी पुराना है।
- बनारस दुनिया का बेजोड़ नगर है
- अगर कुछ दिक्कतें दूर हो जाए तो दुनिया जैसे सोचती है वैसा बनारस बन सकता है
- काशी वासियों ने अपना कल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया
- आज काशी वासियों के दर्शन का जो दृश्य देखा वैसा दृश्य मैंने अपने जीवन में कभी नही देखा
- मैंने ऐसा जनसैलाब कहीं नही देखा
- बनारस असीम इच्छा शक्ति का शहर है
- इतनी सरकार आयी और गई लेकिन राजनीति की वजह से यहाँ सिर्फ छोटे छोटे ही काम किये गये
- लेकिन इससे काम नहीं होगा, इसका कायाकल्प होना चाहिए
यहाँ भी खुदा, वहाँ भी खुदा:
- बनारस की हालत पर बोले पीएम मोदी,
- “यहाँ भी खुदा वहाँ भी खुदा और जहाँ नही खुदा वहां कल खुदेगा”
- हमारा मन्त्र है सबका साथ सबका विकास
- विरोधियों का मन्त्र है कुछ का साथ कुछ का विकास
- मोदी को क्रेडिट न मिल जाये इसके कारण यहाँ की सरकार ने रोड नहीं बनाया
मोदी पर देश को भरोसा:
- पीएम मोदी पर देश को भरोसा है। 125 करोड़ देशवासियों की ताकत क्या होती है,
- इसे दुनिया ने भी मान लिया है
- जब मोतियाबिंद होता है तो ठीक से दिखाई नहीं देता,
- ऐसे ही यहां कुछ लोगों को ‘मतबिंद’ हो गया है
- जब देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो दुश्मन को दिन में तारे दिखा दिए
- देश का दुर्भाग्य देखिए कि, यहां ऐसी पार्टियां और नेता हैं जो इसका भी सबूत मांगते हैं