उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल यूपी चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे हैं। जहाँ पीएम मोदी ने रोड शो के बाद काशी विद्यापीठ में रैली को संबोधित किया।
पूर्वांचल का विकास नहीं हो रहा:
- पश्चिम भारत के राज्य आर्थिक रूप से विकास कर रहे हैं।
- लेकिन पूर्वी भारत और यूपी का पूर्वांचल का विकास नहीं हो रहा है।
- इस असंतुलन की वजह से ही भारत का ठीक से विकास नहीं हो पा रहा है।।
- मैं इस असंतुलन को ठीक करना चाहता हूं।
- जापानी बुखार ने पूर्वांचल के बच्चों की जान ली, केंद्र सरकार पैसा भी देती है।
- लेकिन राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाती।
सब कुछ होते हुए भी पूर्वांचल आगे नहीं बढ़ पाया:
- सही सरकार नहीं होने की वजह से सब कुछ होते हुए भी पूर्वांचल आगे नहीं बढ़ पाया।
- पहले भ्रष्ट पैसा मांगते वक्त कहते थे कि ऊपर वाला पैसा मांगता है,
- लेकिन अब ऊपर वाला हिसाब मांगने लगा है।
- सपा, बसपा और कांग्रेस रोज तू-तू-मैं-मैं करते हैं, लेकिन नोटबंदी पर ये तीनों साथ हो गए।
- सबकी नैया डूबने पर आई है तो सब साथ हो गए।
- अंदर-अंदर पूछते थे…’तुम्हारा किताना गया है बताओ’?
- कौन ईमानदारी की ओर, कौन बेइमानी के रास्ते पर चलना चाहता है, इसे देश ने देख लिया है।
- अब देश में ईमानदारों का स्वागत होगा, उसकी जय-जय होगी।
- अगर सरकारी बाबू ईमानदार हो जाए तो कोई भी टैक्स नहीं छिपाएगा।
अब छोटे लोगों को कोई दिककत नहीं होगी:
- इस देश को नेताओं ने लूटा है, अब छोटे लोगों को कोई दिककत नहीं होगी, मैं चोरों को छोड़ूंगा नहीं
- 2014 से पहले अखबार में घोटालों और ‘कितने गए’ की बातें होती थीं, लेकिन आज लोग पूछते हैं ‘कितने आए’।
- वो जमाना गया जब जाता ही जाता था, लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब सिर्फ आता ही आता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें