प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में होने जा रही रैली पर आज देशभर की नजरें टिकी हैं। कानपुर देहात में हुए भीषण रेल हादसे और नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद हर कोई पीएम के मन की बात सुनने को बेताब है। इस बात पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी कि चौतरफा मार झेल रहे लोगों को पीएम किस तरह से राहत देते है।
- पीएम मोदी रविवार को आगरा में परिवर्तन रैली करेंगे।
- इस रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
- जिलाधिकारी गौरव दयाल, सिटी एसपी सुशील घुले आयोजन स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं।
- तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम दोपहर 1.00 बजे आगरा पहुंचेगे।
गरीब आवास योजना का शुभारंभः
- भाजपा ने कोठी मीना बाजार ग्राउंड में पीएम की सभा की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
- इस दौरान मोदी के निशाने पर उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव भी रहेगा।
- पीएम के दौरे को लेकर आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया ने जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आगरा से गरीब आवास योजना का शुभारंभ करेंगे।
- योजना के अंतर्गत गरीब और बेघर लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े : कमलेश सिन्हा के नाम रजिस्टर है सहगल को टक्कर मारने वाली कार!
रैली में लगेंगे ‘बाबा साहब’ के नारेः
- उत्तर प्रदेश का आगरा क्षेत्र दलित बाहुल्य और बसपा सुप्रीमो मायावती का गढ़ है।
- भाजपा की नजर इसी दलित बाहुल्य क्षेत्र के वोटरों को अपनी तरफ करने में लगी हुई है।
- पार्टी द्वारा इसकी पूरी तैयारियों का जिम्मा भी दलित नेताओं को दिया गया है।
- पीएम मोदी की इस रैली से भाजपा दिखाना चाहती है कि उसने मायावती के दलित वोट बैंक में सेंध लगा दी है।
- भाजपा द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को रैली तक लाया जाए।
- साथ ही आने वाले सभी लोगो के हाथ में बाबा साहब अम्बेडकर की फोटो भी होनी चाहिए।
- इस पूरी रैली के दौरान बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के ही नारे लगेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें