उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। पूर्वांचल के 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर ईवीएम मशीनों की खराबी के मामले भी सामने आए। वहीं कई जगहों पर पुलिस को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ी।
व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
- यूपी में पूर्वांचल के सात जिलों में वोटिंग जारी है।
- वहीं सुबह जौनपुर में एक पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस बल के बीच झड़प हो गई।
- कार्यकर्ता पोलिंग एजेंट को शाहगंज विधानसभा के बूथ संख्या 216 व 220 पर खड़ा करने के लिए पुलिस से उलझ गए।
- पोलिंग बूथ पर शांति भंग होते देख पुलिस ने पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश की।
- हालांकि उनके न मानने पर पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी।
- इसके बाद दोनों बूथ पर फिर से शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
- वहीं चंदौली में बीजेपी और सपा के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
- बीजेपी समर्थकों का आरोप था कि अलीनगर वार्ड 6 में फाल्स वोटिंग कराई जा ही है।