प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मिर्जापुर में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां उत्तर प्रदेश के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की। साथ ही इस चुनाव को यूपी के युवा, बहन-बेटियों की सुरक्षा सहित कई मुद्दों के लिए बेहद अहम बताया।

बदल गए चुनावी मुद्दे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर परिवर्तन संकल्प रैली चुनावी मुद्दों को लेकर कहा,
  • उत्तर प्रदेश में चुनावी मुद्दे बदल चुके हैं।
  • उन्होंने कहा कि सरकार किसकी बने , इसपर चुनाव नही हो रहा है।
  • उन्होंने कहा कि मुद्दा ये है कि प्रदेश की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा।
  • बेरोजगारी कौन दूर करेगा, यूपी को रोजगार कौन देगा।

यूपी में देश बदलने की ताकत

  • पीएम मोदी ने कहा कि ये मुक्ति का अवसर है , यूपी के पास परिवर्तन का अवसर है।
  • उन्होंने कहा कि यूपी आगे बढ़ जाए, गरीबी मिट जाए, बीमारी मिट जाये तो हिंदुस्तान आगे बढ़ जायेगा।
  • उन्होंने कहा कि अकेला यूपी हिंदुस्तान को आगे ले जाये, इतनी ताकत रखता है।
  • उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबके विकास के मन्त्र के साथ हम चल रहे हैं।

अखिलेश-राहुल पर निशाना

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान अखिलेश-राहुल पर निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा कि गठबंधन के रूप में साथ आने वाले पहले एक-दूसरे को कोसते थे।
  • उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 2016  की घटना का उल्लेख किया।
  • उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी से संभलने के लिए कहा,
  • गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि राहुल जी संभलकर बिजली का तार है,
  • तब राहुल ने कहा कि घबराने की बात नहीं ये उत्तर प्रदेश है।
  • पीएम ने पूछा कि अब क्यो मुझे बिजली का तार छूने की जरूरत है।
  • उन्होंने कहा कि अब 11 मार्च को जनता इन्हें जवाब देने वाली है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें