यूपी चुनाव के चौथे चरण में रायबरेली में चुनाव होना है. अखिलेश प्रताप सिंह की पुत्री अदिति सिंह यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज रायबरेली में सभाएं की. इस दौरान प्रियंका गाँधी भी पहली बार 2017 चुनाव में दिखाई दीं. राहुल गाँधी के संबोधन के बाद प्रियंका गाँधी जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गाँधी ने अदिति सिंह के लिए रायबरेली में आज प्रचार किया।
अदिति सिंह के लिए किया प्रचार:
- प्रियंका गाँधी ने रायबरेली के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
- उन्होंने कहा कि राहुल के दिल-जान में उत्तर प्रदेश बसा हुआ है.
- उन्होंने कहा कि जो काम करना चाहता है, उसे पहचानिये.
- गठबंधन को जीताने में मदद कीजिये.
- इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी पर पीएम को घेरा.
- उन्होंने कहा कि पीएम के पास बहुत से अधिकार होते हैं.
- लेकिन पीएम विकास के काम नहीं करना चाहते हैं.
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी महिलाओं पर अत्याचार था.
- प्रियंका ने कहा कि वाराणसी में पूछिये कितना काम किया है पीएम ने.
- प्रियंका ने कहा कि यूपी का हर नौजवान नेता बन सकता है और विकास कर सकता है.
- पीएम मोदी के यूपी द्वारा गोद लिए जाने वाले बयान पर भी प्रियंका ने निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि यूपी का विकास करने के लिए किसी को गोद लेने की जरुरत नहीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें