यूपी चुनावों के मद्देनजर अब कांग्रेस रैलियों के जरिये जनता का ध्यान आकर्षित करने जा रही है. राहुल कल देवरिया से कांग्रेस की किसान यात्रा शुरू करने वाले हैं. देवरिया में राहुल गांधी की चर्चा के लिए 200 खटिया बिछा दिए गए हैं.
चाय पर चर्चा की तर्ज पर होगी खटिया पर चर्चा:
- देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा सीट के पचलड़ी गांव में खटिया बिछाई गई है.
- लोकसभा चुनाव में मोदी चाय पर चर्चा करके चुनाव लड़े थे और चुनाव जीते.
- उसी तर्ज पर राहुल गांधी ने खटिया पर चर्चा करने का तरीका अपनाया है.
- देवरिया में राहुल गांधी की पंचायत खटिए पर होगी.
- राहुल गाँधी कल से किसान रैली भी शुरू करने जा रहे हैं.
- राहुल गांधी देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा करेंगे.
- इस किसान यात्रा की शुरूआत खटिया पंचायत से होगी.
- रुद्रपुर विधानसभा के पचलड़ी गांव में 200 खटिए पहुंचाए जा चुके हैं.
- बड़े पैमाने पर घटिया का इंतजाम किया जा रहा है.
- आस-पास के स्कूल-कॉलेज में भी घटिया रख दी गई है.
- कभी जमीन पर दरी बिछाकर तो कभी जमीन पर बैठकर लोगों से मिलते रहे हैं.
- कांग्रेस के रणनीतिकार इस घटिया पर चर्चा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
- इस खटिया पर वार्ता के लिए राहुल गाँधी के लिए विशेष घटिया का इंतजाम भी कर दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें