नोटबंदी के खिलाफ राहुल गाँधी ने बहराइच में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गाँधी का हेलिकॉप्टर बहराइच में लैंड नहीं कर सका था जिसके कारण उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा. राहुल गाँधी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि पर आकर अभिभूत हूँ.
पीएम मोदी ने देश का बंटवारा कर दिया:
- पीएम मोदी ने कहा कि मजदूर गड्ढा खोंदता है.
- मैं पीएम मोदी को बता दूँ कि मजदूर पसीना बहाता है.
- पीएम ने देश को दो भागों में बाँट दिया है.
- एक तरफ 1% दुनिया के अमीर लोग हैं.
- दूसरी तरफ 99% गरीब लोग हैं.
- बैंक की लाइन में एक भी अमीर लोग नहीं दिखे.
- पीएम बताएं कालाधन किसके पास है.
- कालाधन हिंदुस्तान के 1% अमीर लोगों के पास है.
- उन 50 परिवारों के पास कालाधन है.
- 99% आम लोगों के पास कालाधन नहीं है.
- कालाधन उनके पास है जो पीएम के पास हवाई जहाज से जाते हैं.
- मुश्किल से 1% कालाधन टैक्स के रूप में आता है बाकी सब कहाँ है, मोदी बताएं.
- कालेधन को उद्योगपति रियल स्टेट में और बड़े-बड़े बैंकों में रखते हैं.
- नरेंद्र मोदी की सरकार इस बात को अच्छे से जानती है.
- पीएम मोदी ने चुनाव में विदेशी बैंक में जमा रूपये के बारे में बोलते थे.
- 15 लाख रूपये हर गरीब के अकाउंट में देने की बात करते थे.
- लेकिन किसी को भी 15 लाख रु नहीं मिले.
- एक भी व्यक्ति को 15 लाख रूपये नहीं मिले.