नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार के विरोध में राहुल गाँधी ने यूपी के जौनपुर में जनता को संबोधित किया. जन आक्रोश रैली के दौरान राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
देश के साथ धोखा किया है मोदी ने:
- राहुल गाँधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरएसएस और बीजेपी की तरह कट्टरपंथ को बढ़ावा नहीं देती है.
- कांग्रेस के अपने सिद्धांत हैं जिसपर पार्टी खड़ी है.
- नोटबंदी अगर देशहित में होती तो कांग्रेस मोदी का समर्थन करती.
- राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी का फैसला कालेधन को निकालने के लिए नहीं किया.
- नोटबंदी का जो निर्णय था वो न भ्रष्टाचार के खिलाफ न कालेधन के खिलाफ था.
- वो देश के किसानों के खिलाफ था, गरीबों के खिलाफ था.
- नरेन्द्र मोदी ने देश की 99 प्रतिशत गरीब ईमानदार लोगों से बिना पूछे खून निकाल लिया.
- इसके पीछे नरेंद्र मोदी का क्या लक्ष्य था क्या सोच थी, वो मैं बताऊंगा.
- मोदी सरकार ने ढाई साल में किसानों का शोषण किया.
- किसान ने अनाज के लिए मोदी सरकार सही दाम मांगे थे.
- किसान यात्रा के दौरान हमने किसानों की बातें सुनी.
- किसानों को मुआवजा तक नहीं दिया मोदी सरकार ने.
- मोदी सरकार की मंशा कभी भी इस देश के गरीब और किसान को बेहतर सुविधा देने की नहीं थी.