देवरिया से दिल्ली तक किसान महायात्रा लेकर निकले राहुल गांधी आज मेरठ में हैं। राहुल गांधी सुबह 8.10 बजे हेलीकाप्टर से मेरठ पुलिस लाइन पहुंचे। यहां राहुल ने रोड शो के साथ ही जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कुल 25 स्थानों पर राहुल के स्वागत किया गया। इसके बाद राहुल यहां से सड़ा मार्ग से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गयें।
- मेरठ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो शुरू किया।
- चौक तक करीब तीन किलोमीटर के रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही निशाने पर रखा।
- गौरतलब है कि देवरिया से दिल्ली तक के सफर पर निकले राहुल गांधी की किसान यात्रा का आज अंतिम दिन है।
चोरों को बचाने के लिए फेयर एंड लवली स्कीमः
- कांग्रेस उपाध्यक्ष का आरोप है कि देश के प्रधानमंत्री कर्जदारों के प्रति दोहरा नजरिया अपना रहे हैं।
- मेरठ में राहुल गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बड़े लोगों के मित्र हैं।
- मोदी सरकार ने देश के 15 बड़े उद्योगपतियों का खूब पैसा माफ किया, उन्हें फायदा पहुंचाया गया।
- इन उद्योगपति मित्रों के अतिरिक्त सरकार ने किसी अन्य को लाभ नहीं पहुंचाया है।
- देश का गरीब किसान कर्ज में डूबा है, लेकिन सरकार उनका कर्ज माफ नहीं कर रही है।
- जबकि बड़े उद्योगपतियों का करोड़ों का कर्ज मोदी सरकार ने माफ कर दिया है।
‘उद्योगपतियों के लिए पीएम ‘फेयर एंड लवली’ स्कीम योजना लेकर आये हैं’- राहुल गाँधी
- राहुल ने कहा, मोदी देश के बड़े चोरों को बचाने के लिए फेयर एंड लवली स्कीम ले कर आये हैं।
- देश के चोरों का काला धन सफेद करने के लिए फेयर एंड लवली स्कीम के तहत काम हो रहा है।
- मोदी 56 इंच का सीना दिखाकर देश का काला धन सामने लाने की बात कह रहें थें।
- लेकिन अब उनके सारे दावे खोखले साबित हो रहें हैं।
- भ्रष्टाचार से लड़ने का मोदी का दावा भी झूठा ही साबित हुआ है।
- आज के समय में मोदी जी और उनके दोस्त ही मस्त हैं, बाकी सारी जनता त्रस्त है।
वीडियो: 90 के दशक में टीवी पर आने वाले ये 10 विज्ञापन देखकर आपकी यादेंं ताज़ा हो जायेंंगी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें