[nextpage title=”rahul gandhi” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सभी सात चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दलों को अब शनिवार 11 मार्च को आने वाले परिणामों का इंतजार है। इसी बीच गुरुवार को देश की सर्वे एजेंसियों द्वारा यूपी चुनाव का एग्जिट पोल जारी किया गया था। जिस पर सभी दलों द्वारा अल-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने एग्जिट पोल को लेकर बयान दिया है।
अगले पेज पर देखें एग्जिट पोल पर क्या बोले राहुल गाँधी:
[/nextpage]
[nextpage title=”rahul gandhi2″ ]
हमने बिहार में भी देखे थे पोल:
- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को ओपिनियन पोल जारी किया गया था।
- जिसके बाद सभी दलों की ओर से इस एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
- इसी बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने एग्जिट पोल पर अपनी बात रखी है।
- राहुल गाँधी ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन जीत रहा है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, ऐसे पोल्स हम बिहार चुनाव के दौरान भी देख चुके हैं।
- राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, कल (शनिवार, 11 मार्च) बात करेंगे।
एग्जिट पोल में भाजपा आगे:
- यूपी चुनाव को लेकर जारी किये गए आंकड़ों में भाजपा को बहुमत मिलने के आसार हैं।
- साथ ही बहुमत न आने की स्थिति में भी भाजपा सर्वाधिक सीटों के साथ पहले नंबर पर रहेगी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#exit polls of UP assembly election
#Indian National Congress
#indian national congress leader
#indian national congress leader rahul gandhi
#indian national congress leader rahul gandhi reaction over exit polls of UP.
#Rahul Gandhi
#rahul gandhi reaction
#rahul gandhi reaction over exit polls of UP assembly election
#rahul gandhi reaction over exit polls of UP.
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार