उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी 6 सितम्बर से अपनी ‘किसान यात्रा’ की शुरुआत करेंगे।
रुद्रपुर से करेंगे शुरुआत:
- यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में तहत कांग्रेस के राहुल गाँधी 6 सितम्बर से किसान यात्रा की शुरुआत करेंगे।
- यात्रा की शुरुआत यूपी कांग्रेस द्वारा सूबे के देवरिया जिले से करेंगे।
- पार्टी प्रवक्ता और रुद्रपुर से विधायक अखिलेश प्रताप सिंह के क्षेत्र से यह यात्रा शुरू होगी।
- जिसके तहत 2017 चुनावों में कांग्रेस के तारणहार प्रशांत किशोर और उनकी टीम बुधवार को देवरिया पहुंची।
पार्टी पदाधिकारियों से की मुलाकात:
- उत्तर प्रदेश के देवरिया से किसान यात्रा शुरू होने के चलते प्रशांत किशोर अपनी टीम के साथ देवरिया पहुँच चुके हैं।
- जहाँ उन्होंने अपनी टीम के साथ पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
- बैठक में पूर्वांचल के महत्वपूर्ण मुद्दों समेत कांग्रेस उपाध्यक्ष की यात्रा के रूट पर चर्चा की गयी है।
- सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर और उनकी टीम सड़क मार्ग से टाउनहॉल स्थित कार्यालय पहुंचे।
पूर्वांचल की मूलभूत सुविधाओं पर हुई चर्चा:
- प्रशांत किशोर ने देवरिया के कांग्रेस कार्यालय में पूर्वांचल की मूलभूत सुविधाओं की चर्चा की गयी।
- जिनमें बिजली, चीनी मिल, बाढ़ और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर चर्चा की गयी।
- प्रशांत किशोर इन सभी सेवाओं में बदहाली को यात्रा का मुद्दा बना सकते हैं।
- इस यात्रा के चलते राहुल गाँधी करीब 225 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी बात जनता को समझायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें