राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजक सरकार है. प्रदेश की जनता संगीनों के साए में जी रही है.
राज बब्बर ने सपा-भाजपा पर जमकर बोला हमला:
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि सपा और बीजेपी मिलकर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते हैं.
- उन्होंने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का काम करती है.
- प्रदेश के लोग 2014 में की गई गलती को नहीं दोहराना चाहते हैं.
- वहीँ सपा अपराधियों को संरक्षण देने और व्यापक भ्रष्टाचार में लिप्त है.
- इनकी ऐसी राजनीति से प्रदेश के लोगों का भला नही होने वाला है.
- ये दोनों पार्टियाँ मिलकर प्रदेश अस्थिर करने की कोशिशों में जुटी हैं.
- उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से नरेन्द्र मोदी पर निर्भर है.
- भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है.
- ये दोनों पार्टियाँ मिलकर साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दे रही हैं.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनाव में इनको मुंहतोड़ जवाब देगी.
- प्रदेश की जनता को कांग्रेस से बहुत उम्मीदें है.
- राहुल गाँधी के दौरे को पार्टी में उत्साह है.
- विपक्षी दलों में घबराहट साफ़ देखी जा सकती है.
- राहुल पुरे जोश के साथ बेहाल प्रदेश की जनता को कुशासन से उबारने का प्रयत्न कर रहे हैं.