उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, साथ ही छठे चरण के लिए शनिवार 4 मार्च को मतदान प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत सूबे के वाराणसी जिले में सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभी दलों के स्टार प्रचारक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में BHU से लेकर काशी विश्वनाथ तक रोड शो किया था।
समाजवादी पार्टी ने बोला हमला:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं।
- जिसके तहत शनिवार को सूबे के वाराणसी जिले में सभी दलों के दिग्गज नेता मौजूद थे।
- साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बनारस में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई।
- वहीँ समाजवादी पार्टी ने भाजपा के इस रोड शो पर आपत्ति जताई।
- सपा प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर हमला किया है।
पीएम मोदी का रोड शो उल्लंघन:
- समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने पीएम मोदी के रोड शो पर आपत्ति जताई है।
- उन्होंने कहा कि, BHU से लेकर काशी विश्वनाथ तक का रोड शो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
- उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा मर्यादाओं का पालन नहीं करना चाहती है।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, संवैधानिक हकों का दुरूपयोग किया जा रहा है।