यूपी चुनाव के चार चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। अगले चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. सभी दलों की नजरें एक-दूसरे को पछाड़ने पर लगी हुई है।
अमित शाह करेंगे जनसभाएं:
बीजेपी के दिग्गजों की चुनावी सभाएं भी इसी क्रम में आज पूर्वांचल के कई जिलों में होनी हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज आजमगढ़, गोरखपुर और बलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- अमित शाह दोपहर 12 बजे आजमगढ़ के तहवरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 1 बजे आजमगढ़ शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 2.10 बजे बलिया के सिकंदरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 3.10 बजे मऊ के मधुवन बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 4.10 बजे गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजनाथ सिंह की 5 जनसभाएं:
राजनाथ सिंह महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- राजनाथ सिंह की दोपहर 12 बजे फरेंदा महराजगंज में जनसभा करेंगे।
- दोपहर 1 बजे नौतनवा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 2.10 बजे कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 3.10 बजे देवरिया के भाटपार रानी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 4.10 बजे रामपुर कारखाना में जनसभा को संबोधित करेंगे।