उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद के साथ ही सियासी वार और पलटवार का दौर तेज हो चला है। नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग झिड़ चुकी है। इस बार सूबे कि सियासत के दो प्रमुख दलों के बड़े नेता भी जुबानी जंग में पीछे नहीं हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई मौकों पर बसपा सुप्रीमों को बुआ कह कर संबोधित करते नजर आये हैं। अब तो मायावती ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए उन्हें बबुआ कहना शुरु कर दिया है।
- सूबे के दो बड़े राजनीतिक दलों के बीच बुआ-भतीजे की जंग थमती हुई नहीं दिखाई दे रही है।
- अभी तक सीएम अखिलेश बसपा प्रमुख को बुआ कहकर तंज कसते रहे हैं।
- इसके बाद अब मायावती ने अखिलेश के लिए बबुआ शब्द इजाद किया है।
- इस बीच प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खां भी बुआ-भतीजे की इस जंग में कूद पड़े।
- नगर विकास मंत्री आजम खां अपने बेबाक बयानों के पहचाने जाते हैं।
- मौको कोई भी आजम खां विरोधियों की चुटकी लेना नहीं भूलते हैं।
आजम के जवाब के हैरान सीएमः
- रामपुर में रथ यात्रा लेकर पहुंचे सीएम अखिलेश से जब पत्रकारों ने मायावती द्वारा उनको बबुआ कहे जाने पर सवाल पूछा।
- तो अखिलेश ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, उन्होंने चुप्पी साध ली।
- लेकिन उनके बगल में खड़े आजम खां ने कुछ ऐसा कहा जिस सुनकर सीएम भी अपनी मुस्कान छुपा नहीं सके।
- पत्रकारों के सवाल के जवाब में आजम ने कहा कि वो अखिलेश को बबुआ कहती है।
- अगर सीएम अखिलेश बबुआ हैं, तो मायावती उन्हें गोद में बिठा लें।
- आजम यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि बुआ की गोद में बबुआ अच्छा लगेगा।