यूपी चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान हो रहा है. 12 जिलों की 69 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. लखनऊ में आज कई दिग्गजों का जमावड़ा है. ये सभी दिग्गज आज अपने मताधिकार का प्रयोग लखनऊ में किया।
बसपा सुप्रीमो और गृहमंत्री सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान:
- राजनाथ सिंह 09.45 बजे पीडब्लूडी ऑफिस गवर्नर हाउस के सामने मतदान किया .
- राजनाथ सिंह के साथ उनकी पत्नी भी आयी थीं.
- वहीँ उनके बेटे पंकज सिंह अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे .
- बसपा सुप्रीमो मायावती सुबह 8.30 माल एवेन्यू स्थित मार्डन स्कूल में मतदान किया.
- महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी रहेंगे इस दौरान मौजूद थे.
- वोट देने के बाद मायावती ने सभी से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज लखनऊ के नवयुग डिग्री कॉलेज बूथ पर मतदान किया.
- रीता बहुगुणा जोशी 08.15 बजे लखनऊ मानटेसरी स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया .
- नीरज बोरा 07.30 बजे हजारी लाल विद्यालय, पुरनिया स्थित बूथ पर अपने परिवार संग मतदान किया।
- विजय बहादुर पाठक 07.00 बजे रेडहिल स्कूल गोखले मार्ग ने आज मतदान किया .
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने भी आज सुबह लाइन में लगकर मतदान किया .
- केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र सुबह 11:25 बजे गन्ना संस्थान, डालीबाग स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
- दिनेश शर्मा 10.00 बजे पूनम शिक्षा निकेतन, पीली कालोनी, ऐशबाग स्थित बूथ पर करेंगे मतदान.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें