सपा आगामी चुनाव से पूर्व तैयारियों में जुटी हुई है. बरेली में आज सपा का मंडलीय सम्मलेन है. इस सम्मलेन में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह मौजूद रहेंगे. सपा के इस सम्मेलन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. समरोह स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
पूरा शहर बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है. आज सपा बरेली में होने वाले सम्मेलन के जरिये चुनावी बिगुल फूंकेगी. इस रैली को देखते हुए शहर में जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्सन है.
पार्टी के इस सम्मेलन में सबकी निगाहें एक बार फिर मुलायम सिंह यादव पर होंगी. मुलायम सिंह यादव मंगलवार को हुई मायावती के रैली पर भी बयान दे सकते हैं.
बता दें कि आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के मौके पर मायावती ने रैली के दौरान अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला था.
मायावती ने कहा था कि –
- अपने संबोधन में मायावती ने आगे सपा परिवार और उसके मुखिया मुलायम सिंह पर हमला किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, मुलायम परिवार एहसान फरामोश है।
- उन्होंने आगे कहा कि, बबुआ अखिलेश अपने भाषण में हाथियों का जिक्र करता है।
- इसी में आगे मायावती ने कहा कि, लगता है कि, बबुआ को सपने में भी हाथी परेशान करता है।