अखिलेश यादव को सपा का सिम्बल मिलने के बाद शिवपाल यादव की लिस्ट में शामिल प्रत्याशी असमंजस की स्थिति में हैं. शिवपाल यादव के साथ मुलायम सिंह यादव ने जो 325 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसके अलावा दूसरी लिस्ट में 68 उम्मीदवारों के नाम भी थे. अब उस लिस्ट में शामिल प्रत्याशी डरे-सहमें हैं. उनको ये समझ नहीं आ रहा है कि उनकी सीट बनी रहेगी या नयी लिस्ट में उनको जगह नहीं मिलेगी.
अखिलेश जारी करेंगे नयी लिस्ट:
- अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि अब नयी लिस्ट जारी होगी.
- इस घोषणा के बाद शिवपाल यादव की लिस्ट में शामिल प्रत्याशी घबराये हुए हैं.
- उन्हें अब अपनी सीट के जाने की चिंता सता रही है.
- बता दें कि अखिलेश यादव ने पहले भी 235 नामों की सूची शिवपाल के लिस्ट के जवाब में जारी कर दी थी.
- दर्जनों ऐसे उम्मीदवार थे जिन्हें अखिलेश ने अपनी लिस्ट में जगह नहीं दी थी.
- ऐसे में शिवपाल गुट के प्रत्याशियों की चिंता यूँही नहीं है.
- मुलायम सिंह के आवास पर हुई संक्षिप्त मीटिंग में तय हुआ है कि लिस्ट अखिलेश जारी करेंगे.
- ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि किसका टिकट कटता है और किसको टिकट मिलता है.
- बता दें कि 17 जनवरी से यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भी शुरू हो चुका है.