विकास के नारे के साथ दोबारा प्रदेश की सत्ता की राह तलाश रही समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में विपक्षियों को मात देने के लिए 15 लाख कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी की है। समाजवादी पार्टी ने अपने इन कार्यकर्ताओं को बकायदा चुनाव प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित भी किया है। ये कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में चुनाव के दिन बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाएंगे।
- ये कार्यकर्ता मतदान के पूर्व क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे।
- बूथ प्रभारियों को मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लेकर जाना होगा।
- मतदान के दिन ईवीएम लगाने और उसके सील होने तक ये कार्यकर्ता बूथ पर रहकर पैनी निगाह रखेंगे।
- इसके साथ ही इन कार्यकर्ताओं को विपक्षियों के दुष्प्रचार और अफवाह से निपटने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है।
- प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क के तौर-तरीके भी बताए गए हैं।
- लोगों तक प्रभावी ढंग से बात पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सरकार के कामकाज की पुस्तिका भी बांटी गई है।
- बूथ कमेटी के प्रभारियों को अपना फोन नम्बर जिला कार्यालय के साथ पार्टी के प्रदेश सचिव तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
विद्या बालन को समाजवादी पार्टी ने बनाया ‘ब्रांड एम्बेसडर’!
पार्टी ने आयोजित किया प्रशिक्षण शिविरः
- मालूम हो कि समाजवादी पार्टी दोबारा सत्ता में आने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
- इसके लिए पार्टी ने 1 से 7 सितंबर तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रो में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था।
- सम्मेलन के साथ ही कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर भी शुरू किया गया था।
- 28 विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था।
- इन क्षेत्रों में अब 15 सितंबर के बाद से शिविर लगाए जायेंगे।
- बताया जा रहा है कि प्रत्येक बूथ कमिटी के सम्मेलन में 4 से 5 हजार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।
- इस सम्मेलन में विधायकों, मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति बताने के साथ ही अखिलेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया।
बेहद नाटकीय ढंग से कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में हुआ विलय!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें