[nextpage title=”कसाब” ]
यूपी चुनाव में जुबानी जंग अब तेज हो चली है. बीजेपी अमित शाह ने कल उतरौलिया में कहा था कि ‘कसाब’ से यूपी को मुक्त कराना है. कसाब का मतलब उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा बताया था. वहीँ अखिलेश यादव ने आज अमित शाह के कसाब वाले बयान पर जवाब दिया है.
अखिलेश ने बताया कसाब का मतलब:
[/nextpage]
[nextpage title=”कसाब” ]
अमित शाह के बयान के बाद सपा और बीजेपी में एक बार फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है. इस जुबानी जंग को अखिलेश यादव ने आगे बढ़ाते हुए कसाब का मतलब बताया है.
- अखिलेश यादव बलरामपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे.
- उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमले बोले.
- इसके साथ ही अमित शाह के कसाब वाले बयान पर भी जवाब दिया है.
- अखिलेश ने कहा कि उन्होंने क – से कंप्यूटर बांटे, सा – से सायकिल बांटी, और ब – से बस में महिलाओं का किराया आधा करने जा रहे हैं.
इसके पूर्व सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आतंकवादी कहा था. जिसपर बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि इन दोनों नेताओं के जहरीले बयान यूपी को बाँटने की बातें करते हैं. इसलिए आतंकवादी नहीं तो और क्या कहूँ.
[/nextpage]