[nextpage title=”Kanpur” ]
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन भले बेमेल शादी जैसा लगता हो, पर नेताओं समेत सभी कार्यकर्ता इसे जितनी जल्दी स्वीकार लें उतना ही अच्छा होगा। एक तरफ जहाँ अमेठी से गायत्री प्रजापति के टिकट को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अड़ गए हैं, वहीँ 3 अन्य सीटें ऐसी भी हैं जहाँ सपा नेताओं को बलिदान देना पड़ सकता है।
जानिये कौन सी हैं वो तीन सीटें अगले पेज पर
[/nextpage]
[nextpage title=”Kanpur2″ ]
कानपुर नगर और देहात से 3 सीटें जा सकती हैं कांग्रेस की झोली में
- सिंकन्दरा, महाराजपुर, और गोविन्द नगर सीटें जा सकती हैं कांग्रेस के खाते में
- पहले 6 सीटों पर ठोका था कांग्रेस ने दावा
- बदलते समीकरण के साथ तीन पर ही किया संतोष
शिवपाल के खास हैं तीनों घोषित उम्मीदवार
- महाराजपुर से अरुणा तोमर हैं शिवपाल खेमे से
- सिंकन्दरा से सीमा सचान हैं शिवपाल खेमे से
- गोविन्द नगर से योगेश कुशवाहा भी हैं शिवपाल के करीबी
ऐसे में अब समीकरण क्या होंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा, पर उत्तर प्रदेश की राजनीति इस वक़्त ऐसी है कि नामांकन से पहले किसी भी उम्मीदवार का टिकट पक्का कहना बेहद मुश्किल लग रहा है। ऐसे में अगर इन तीनों का टिकट कट जाता है तो इस गठबंधन का खामियाज़ा एक बार फिर चाचा के करीबियों को ही भुगतना पड़ेगा। जिसका सीधा असर यूपी चुनाव में देखने को मिलेगा, नाम याद रहे ‘शिवपाल सिंह यादव’।
[/nextpage]