[nextpage title=”नरेश” ]
जब से समाजवादी पार्टी में दंगल शुरू हुआ, पार्टी दो गुटों में बंट गई है. एक गुट अखिलेश यादव के साथ खड़ा है और दूसरा गुट मुलायम सिंह यादव के साथ खड़ा है. चुनाव आयोग में जब सिंबल को लेकर विवाद हुआ, उस वक्त अखिलेश यादव के साथ हर कदम पर रहने वाले नेता के बीजेपी में शामिल होने की खबरें थीं.
क्या कहना है नरेश अग्रवाल का:
[/nextpage]
[nextpage title=”नरेश” ]
- अखिलेश यादव गुट के नरेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने को लेकर कयास लगाये जा रहे थे.
- सूत्रों के अनुसार, नरेश अग्रवाल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
- ऐसा कहा जा रहा था कि अखिलेश यादव द्वारा जारी की गई लिस्ट से नरेश अग्रवाल नाखुश हैं.
- पहले भी नरेश अग्रवाल बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में रहे हैं.
Senior SP leader Naresh Agarwal to join BJP today, sources say.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 23, 2017
- नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी के झगड़े में अखिलेश यादव के साथ रहे.
- पार्टी स्तर पर उन्होंने अखिलेश का साथ दिया.
- रामगोपाल यादव के साथ चुनाव आयोग तक भी गए.
नरेश अग्रवाल का कहना है कि अखिलेश ही सीएम का चेहरा होंगे लेकिन अब बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों के बाद नरेश अग्रवाल का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं और अखिलेश के साथ ही रहकर बीजेपी का सफाया करेंगे.
News of me joining BJP is baseless, I am with Akhilesh and my aim is to finish BJP in Uttar Pradesh: Naresh Agarwal,SP
— ANI (@ANI) January 23, 2017
Tweet: ANI
[/nextpage]